बगहा, फरवरी 21 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम दिनेश राय ने समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित विवाह योजनाओं के 21 लाभुक दम्पतियों के बीच एक-एक लाख रुपये का सावधि जमा पत्र का वितरण किया। कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में शुक्रवार को आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में 15 दम्पतियों को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का लाभ दिया गया। वहीं 6 दम्पतियों को मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का लाभ दिया गया। विवाह योजनाओं के तहत एक साथ 21 दम्पतियों के बीच सावधि जमा पत्र का वितरण किया। साथ ही दिव्यांगजनों के बीच भी विवाह के प्रचलन में वृद्धि हुई है। इन योजनाओं से दिव्यांगजन एवं महिलाओं के स्वावलम्बन के उदेश्य की पूर्ति हुई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं सरकार की ऐसी व्यवस्था है कि आप अपने पैरो पर खड़ा हो सके, स्व...