बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- 21,245 किसानों के खेतों तक जैसे-तैसे पहुंच रही बिजली कहीं बांस बल्ले तो कहीं पेड़ों के सहारे किसान ले जा रहे बिजली का तार डीएम ने अधिकारियों को खेतों तक विद्युत संरचना को दुरुस्त करने का दिया आदेश फोटो : डीएम बिजली : कलेक्ट्रेट में बिजली विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के 21 हजार 245 किसानों के खेतों तक अब भी जैसे-तैसे बिजली पहुंच रही है। बिजली कनेक्शन लेने के बावजूद कहीं बांस बल्ले तो कहीं पेड़ों के सहारे किसान बिजली का तार ले जा रहे हैं। डीएम कुंदन कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को किसानों के खेतों तक विद्युत संरचना को दुरुस्त करने का आदेश दिया है। कलेक्ट्रेट में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम ने समीक्षा बैठक की। इसमें विद्युत अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार न...