नई दिल्ली, मई 29 -- Uber ने हाल ही में एक नई सुविधा शुरू की है जिसके तहत यूजर्स अब अपने Uber ऐप से दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा Open Network for Digital Commerce (ONDC) के साथ साझेदारी के तहत शुरू की है। यह सुविधा अभी सिर्फ दिल्ली-NCR में उपलब्ध है। अभी शुरुआती ऑफर के तहत Uber मेट्रो टिकट बुक करने पर 20% तक का डिस्काउंट भी दे रहा है। Uber ऐप में टिकट बुक कर आप लंबी लाइन में लगने के झंझट से भी दूर रह सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि Uber से दिल्ली मेट्रो टिकट कैसे बुक करें, इसके स्टेप्स क्या हैं। Uber से दिल्ली मेट्रो ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें? Uber से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करना बेहद आसान है। जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस: Uber ऐप खोलें: अपने फोन पर Uber ऐप खोलें और "Metro Tickets" ऑप्शन पर टैप करें। सोर्स और डेस्टिने...