नई दिल्ली, फरवरी 10 -- शराब कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 20 पर्सेंट लुढ़ककर 293.40 रुपये पर बंद हुए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कंपनी की याचिका खारिज कर दी थी। तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने कुछ दूसरी कंपनियों के खिलाफ याचिका दायर की थी, जो कि अपने प्रॉडक्ट्स में उसके ट्रेडमार्क ब्रांड नेम 'मैन्सन हाउस' और 'सवॉय क्लब' का इस्तेमाल कर रहे हैं। तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने अपनी याचिका में कहा था कि हर्मन जैनसेन बेवरेजेज नीदरलैंड बी.वी. और दूसरी कंपनियों ने अपने एल्कोहॉलिक प्रॉडक्ट्स में उसके ट्रेडमार्क नेम का इस्तेमाल किया। एलाइड ब्लेंडर्स को 'मैन्सन हाउस' नाम से प्रॉडक्ट लाने की इजाजतबॉम्बे हाईकोर्ट ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स को पश्चिम बंगाल में 'मैन्सन हाउस' नाम से प्रॉडक्ट्स ला...