नई दिल्ली, जनवरी 29 -- स्मॉलकैप कंपनी सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयरों में बुधवार को रॉकेट सी तेजी आई है। सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS) के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 504.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी के मुनाफे में सालाना आधार पर 161 पर्सेंट का उछाल आया है। सिर्मा एसजीएस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 646.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 376.30 रुपये है। 161% बढ़कर 53 करोड़ रुपये रहा कंपनी का मुनाफाचालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 161 पर्सेंट बढ़ा है। दिसं...