नई दिल्ली, जुलाई 30 -- IndiGo result: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 20 प्रतिशत घटकर 2,176.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,728.8 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 6.4 प्रतिशत बढ़कर 21,542.6 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 20,248.9 करोड़ रुपये थी। जून तिमाही में एयरलाइन का कुल खर्च 10.2 प्रतिशत बढ़कर 19,231.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि में ईंधन लागत 9.1 प्रतिशत घटकर 5,832.6 करोड़ रुपये रह गई।क्या है मुनाफे में गिरावट की वजह हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध और चुनौतीपूर्ण परिचालन माहौल के कारण कंपनी की आमदनी घटी है, जबकि इस अवधि के दौरान 12 प...