नई दिल्ली, जनवरी 5 -- Penny Stock: पेनी स्टॉक मिनी डायमंड्स इंडिया लिमिटेड (Mini Diamonds India Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज 20 प्रतिशत की तेजी देखको मिली है। इसके पीछे की वजह कंपनी को मिला नया वर्क ऑर्डर है। बता दें, आज शेयरों में उछाल के बाद भी पेनी स्टॉक का भाव 50 रुपये से कम ही रहा है।क्या मिला है काम? एक्सचेंज को दी जानकारी में मिनी डायमंड्स लिमिटेड ने बताया है कि हॉन्ग कॉन्ग के एक क्लाइंट्स से 5 जनवरी 2025 को 16,65,00,000 रुपये का काम मिला है। कंपनी को लैब में बनाए गए डायमंड्स का काम मिला है। इस ऑर्डर को तीन महीने में पूरा करना है। वहीं, पेमेंट 150 दिन या उससे पहले होगा। यह भी पढ़ें- टाटा की इस कंपनी को लेकर एक्सपर्ट का बड़ा दावा, बोले Rs.500 के पार जाएगा शेयर20% उछला शेयर मिनी डायमंड्स इंडिया लिमिटेड के शेयर आज बीएसई में 25.65 र...