आदित्यपुर, नवम्बर 16 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर नगर निगम द्वारा पीएम आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत काशीडीह किफायती आवास योजना के तहत निर्मित कुल 209 आवासों का आवंटन ई लॉटरी से किया जायेगा। इसके लिए 19 नवंबर की दोपहर एक बजे अटल पार्क ई लॉटरी निकाली जाएगी। आवास आवंटन में वरिष्ठ नागरिको एवं दिव्यांग जनों को प्राथमिकता के आधार पर ग्राउंड फ्लोर आवंटित करने का प्रावधान है। वर्तमान में कुल 750 आवास, जिसका आवंटन किया जा चुका था तथा जिन लाभुकों द्वारा किस्त जमा नहीं की गयी है, वैसे लाभुकों के आवास का आंवटन रद्द करते हुए लॉटरी निकाली जा रही है। 209 आवास का ई लॉटरी के माध्यम से नाम चयनित होने पर एक माह के अंदर लाभुक को पैसा जमा कराना होगा। रकम किस्त में जमा करानी होगी। अबतक कुल 120 आवासों का गृह प्रवेश कराया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि काशीडीह ...