बोकारो, मई 11 -- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में न्याय सदन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यकम का उद्घाटन झालसा से आभासी रूप में न्यायाधीश झारखण्ड, उच्च न्यायालय सह कार्यकारी अध्यक्ष, झालसा न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद तथा अन्य झालसा के सदस्यगण की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अरविंद कुमार न०.1. पीठासीन पदाधिकारी, श्रम न्यायालय अनुज कुमार, व अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, सरकारी विभागों, बैंक बीमा कंपनीयों के अधिकारीगण कर्मचारीगण, पीएलवी गण व बड़ी संख्या में मुकदमों के पक्षकार, लाभुक उपस्थित रहें। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिग चेक बाउंस, बिजली, पारिवारिक, दीवानी, श्रम, उत्पाद, वन विभाग, मोटरयान क...