हापुड़, मई 4 -- जनपद हापुड़ में नीट की प्रवेश परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई। यहां जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में 2083 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। जबकि 52 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के बाद स्टूडेंट्स को परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिला। नीट की प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद हापुड़ में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इनमें दीवान इंटर कॉलेज, एसएसवी इंटर कॉलेज, एसएसके इंटर कॉलेज, एकेपी इंटर कॉलेज और जेकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ शामिल हैं। उक्त परीक्षा केंद्रों पर आज रविवार को नीट की प्रवेश परीक्षा कराई गई। एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक पंजीकृत 21...