नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Waaree Renewable Tech Q1 Results: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक चढ़कर 1265.80 रुपये पर आ गए। शेयरों में पिछले पांच दिन में 20% तक की तेजी देखी गई। अब आज कंपनी गुरुवार, 17 जून को कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी के जून तिमाही के नतीजे बेहद ही शानदार रहे हैं। कंपनी ने Rs.86 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के Rs.28 करोड़ की तुलना में 207% अधिक है।जानिए डिटेल में समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से रेवेन्यू Rs.603 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह Rs.236.35 करोड़ था, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 155% की वृद्धि है। इसके ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट्स से रेवेन्यू जो कंपनी के कुल राजस्व में 95% से अधिक का योगदान द...