रामगढ़, अप्रैल 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव शांति के साथ संपन्न हो गया। चुनाव की मतगणना और परिणाम की घोषणा रांची में की जाएगी। चुनाव में कुल 206 मतदाताओं में से 110 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रात: 9 बजे मतदान प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया, जो शाम 04 बजे तक चला। प्रथम मत महावीर अग्रवाल ने दिया। मतदान की रफ्तार काफी धीमी थी। फलत: 53 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान में सिर्फ पांच महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी मतदाताओं को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने दिया गया। मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटी को चुनाव पदाधिकारियों के समक्ष सील किया गया। साथ ही सभी का हस्ताक्षर करवाया गया। इसके बाद मतपेटी को रांची भ...