रांची, नवम्बर 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। हेमंत सरकार पार्ट-टू की पहली वर्षगांठ पर राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा के जारी आरोप पत्र पर झामुमो ने जोरदार पलटवार किया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी मुख्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा है कि भाजपा और उनके नेताओं को अब वर्ष 2050 तक हर साल आरोप पत्र ही जारी करना होगा, साथ ही आशीर्वाद पत्र भी आएगा। सुप्रियो ने कहा है कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में बीते एक साल के मील का जो पत्थर रखा है, वह बोलने और समझने को काफी है। अंतर केवल इतना है कि सरकार को आशीर्वाद और भाजपा को आरोप पत्र प्राप्त है। प्रेस वार्ता में झामुमो नेता ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, ढुल्लू महतो और एलबी सिंह के साथ कथित संबंधों को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। .........