दरभंगा, अप्रैल 18 -- दरभंगा। पूर्व मध्य रेलवे, समस्तीपुर मंडल के वरीय मंडल वाणज्यि प्रबंधक अनन्या स्मृति के दिशा-नर्दिेशन में गुरुवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों एवं अनियमित यात्रियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 205 मामलों में बिना टिकट यात्रा पाए गए यात्रियों से कुल एक लाख 27 हजार 545 रुपये जुर्माना वसूला गया। अनन्या स्मृति ने बताया कि यह चेकिंग टीम द्वारा की गई प्रभावशाली कार्रवाई का परिणाम है, जो रेलवे राजस्व की रक्षा एवं यात्रियों में टिकटिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...