प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त 1700 से अधिक पदों पर चयन के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को 2048 याचिकाकर्ताओं की सूची जारी कर दी। यदि किसी याची का नाम सूची में शामिल नहीं है तो वह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की याचिका संख्या व योजित होने की तिथि सहित साक्ष्य ईमेल basicedu29334@gmail.com पर 12 नवंबर तक उपलब्ध करा सकता है। याचियों की अंतिम सूची 17 नवंबर को प्रदर्शित होगी और राज्य स्तर का गुणांक (मेरिट) 25 नवंबर तक प्रकाशित होगी। अभ्यर्थियों की जिलों में उपलब्ध रिक्ति के सापेक्ष आठ दिसंबर तक आवंटन और नौ से 12 दिसंबर तक जिला स्तर पर अभिलेखों का परीक्षण कराया जाएगा। अर्ह अभ्यर्थियों को 22 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी निर्गत करते हुए एकल/बन्द विद्यालय...