हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत गुरुवार को द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों में राधेश्याम मिश्र, देवेन्द्र सिंह, मुख्य अभियंता यूपीपीसीएल, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में बीएलएस इंटर नेशनल स्कूल तथा सेठ फूलचंद बांग्ला डिग्री कॉलेज में शिक्षाविदों, प्रधानाचार्यो व शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के सुझाव प्राप्त के लिए विचार-विमर्श एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबुद्धजनों, मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया। इस मौके पर विद्यालय/स्कूली छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान नामित प्रबुद्धजन राधेश्याम मिश्र ने कहा कि विकसित भारत @...