संवाददाता, जुलाई 13 -- धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा नेटवर्क चलाने वाले बलरामपुर के छांगुर बाबा ने औरैया की भी युवती को धर्मांतरण कराया है। फतेहपुर बिंदकी के रहने वाले उसके शागिर्द मेराज अंसारी ने रुद्र शर्मा बनकर युवती को प्रेम जाल में फांस लिया था। 2024 में फतेहपुर की मस्जिद में ले जाकर निकाह कर लिया। युवती का आरोप है कि यहीं पर वीडियो कॉल करके छांगुर बाबा से बात कराई थी। तब बाबा ने उसे जैनम नाम दिया था। बाबा 2047 तक देश को इस्लामिक कंट्री बनाने की भी बात कहता था। अजीतमल की रहने वाली युवती ने मीडिया को बताया कि उसके पिता शराब पीते थे। एक बार मम्मी का उनसे झगड़ा हो गया। इसके चलते वह मम्मी के साथ मामा के यहां फतेहपुर जा रही थी। ट्रेन में उसे एक लड़का मिला, जिसने मां से बातचीत करनी शुरू कर दी। उसने अपना नाम रुद्र शर्मा बताया। उसके आधार कार्ड म...