लखनऊ, जुलाई 8 -- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि रामभक्तों पर गोलियां, शिवभक्तों पर लाठियां। केशव ने लिखा कि कांवड़ियों को भजन तक नहीं करने दिया। नवरात्र और दीपावली में अंधेरा किया। मेडिकल कॉलेज से बाबा साहब अंबेडकर का नाम हटाया। कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनवाई लेकिन हिंदुओं के अंत्येष्टि स्थल नहीं बनाए। सपा प्रमुख के वृंदावन कॉरीडोर को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री ने लिखा कि अब कहते हैं, कांवड़ियों के लिए पथ बनाएंगे। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का विरोध करते-करते अब मथुरा-वृंदावन धाम के निर्माण का भी विरोध कर रहे हैं। केशव मौर्य ने तंज कसते हुए लिखा कि फर्जी पीडीए के स्वयंभू चेयरमैन अखिलेश यादव जब सत्ता थी, तब तु...