मेरठ, जुलाई 10 -- वृक्षारोपण महाभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मेरठ पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि सपा और कांग्रेस कितनी भी ताकत लगा लें, ये दोनों दल 2047 तक केंद्र और प्रदेश की सत्ता में नहीं आएंगे। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण महाभियान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में 210 करोड़ पौधरोपण करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि अखिलेश यादव के सं...