उन्नाव, सितम्बर 12 -- नवाबगंज, संवाददाता। विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प 2047 अभियान कार्यक्रम शुक्रवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, जीजीआईसी व पक्षी विहार के पर्यटन हाल में हुआ। जिसमें प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी अमित घोष, सेवा निवृत्त आईएएस एसपी आर्या, आईपीएस भानु प्रताप सिंह, निदेशक जीआईडीएस हर्ष शर्मा, डीएम गौरांग राठी आदि ने छात्र छात्राओं, कृषकों, शिक्षकों व प्रबुद्ध जनों से संवाद किया। 2047 तक विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश बनाने में उनकी राय जानी। यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव अमित घोष ने बताया 2047 तक के मिशन में समग्र विकास हर नागरिक को घर पानी बिजली शिक्षा और स्वास्थ सेवा सुलभ हो। आर्थिक नेतृत्व कृषि और सेवा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़े। सांस्कृतिक पुनर्जागरण परम्परा और आधुनिकताक सन्तुलित संगम हो। उ...