लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को विजन विकसित भारत-2047 के तहत अपने विभागों की भूमिका की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की अपेक्षा इस सरकार में दिव्यांगजनों और पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए काफी काम किया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को पहले 300 रुपये पेंशन दी जाती थी, अब इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। कुष्ठावस्था पेंशन योजना की राशि भी बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। उन्होंने कहा कि योजना के लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ी है। वर्ष 2047 तक 7 करोड़ से ज्यादा ओबीसी छात्रों को 80,000 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने की योजना है। शादी अनुदान की राशि भी 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार किए जाने का प्...