मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आयोजित हुआ। मुजफ्फरपुर विस के लिए हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा में एनडीए के मुख्य सचेतक और बेतिया से सांसद डॉ. संजय जायसवाल शामिल हुए। वक्ताओं ने शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, महिला सशक्तीकरण सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही सरकार की वर्तमान और आगामी विकास योजनाओं की चर्चा की। डॉ. जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विश्व मानक के अनुसार प्रति व्यक्ति आय 10 लाख रुपये होना जरूरी है। इसलिए सरकार ऐसी योजनाएं बना रही है कि लोगों की आमदनी बढ़ाकर लक्ष्य हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब तक बिहा...