किशनगंज, जून 3 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाएं अब और मजबूत होगी। जिले को 219 नवनियुक्त नियमित एएनएम मिली है। नवनियुक्त 219 एएनएम में शनिवार तक 204 एएनएम अपने अपने आवंटित ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थान के लिए संबंधित पीएचसी-सीएचसी में योगदान दे चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि राज्य में नवनियुक्त एएनएम में जिले को 219 एएनएम मिली है। इन 219 एएनएम में 204 ने योगदान दिया है। वहीं 4 एएनएम का शिक्षक में चयन होने की जानकारी मिल रही है। शेष 11 एएनएम का योगदान मंगलवार को होने की उम्मीद है। बताते चलें कि काफी समय से जिले में एएनएम का पद रिक्त था। अब 219 एएनएम का पदस्थापना होने से एएनएम की कमी बहुत हद तक पूरी हो जाएगी। नवनियुक्त एएनएम का पदस्थापना ग्रामीण क्षेत्र में हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में ...