पटना, सितम्बर 15 -- अब तक 2035 हड़ताली राजस्व कर्मियों ने पुनर्बहाली के लिए विभाग को आवेदन दिया है। इसमें से 402 की बहाली पर विभाग ने मुहर लगा दी है। बाकी आवेदनों की समीक्षा की जा रही है। सोमवार को विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के अंतर्गत कार्यरत जिन विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों को हड़ताल के कारण सेवा से बर्खास्त किया गया था, उन्हें विभाग की ओर से पुनः सेवा में लौटने का मौका दिया जा रहा है। विभाग की ओर से अपील के लिए निर्गत ई-मेल आईडी - appealdlrs@gmail.com-पर अब तक 2035 कर्मियों ने पुनर्बहाली के लिए आवेदन दिया है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। इनमें से 402 अपीलों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जबकि शेष की समीक्षा प्रक्रिया प्रगति पर है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इच्छुक संविदा कर्मी व...