फरीदाबाद, मार्च 24 -- फरीदाबाद। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने विश्व सिर पर चोट जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में अमृता अस्पताल के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कार्यक्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग के राज्यमंत्री अजय टम्टा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने यहां पहुंचकर सिर सलामत तो घर सलामत अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के माध्यम से 2047 के विकसित भारत में रोड नेटवर्क ऐसा होगा कि जिसमें दुर्घटना की संभावना न के बराबर हो। हम उस विकसित भारत को बनाने के लिए समय समय पर सड़को का निरिक्षण कर ...