पूर्णिया, अप्रैल 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन कर मलेरिया रोग से बचाव की आवश्यक जानकारी प्रदान की जाती है ताकि इस रोग से बचा जा सके। विभागीय जानकारी में मलेरिया रोग को लेकर पहले की अपेक्षा अभी लोगों में जागरुकता बढ़ी है। यही वजह की अब पहले के मुकाबले मलेरिया के रोगी में कमी आ रही है। मलेरिया पदाधिकारी आरपी मंडल बताते हैं कि इस वर्ष मलेरिया के सिर्फ 2 रोगी की पहचान हुई है। इस रोग से बचाव में विभाग की तरफ से नियमित रूप से जागरुकता और जानकारी प्रदान की जाती है। इसके लिए आशा के माघ्यम से लोगों के बीच किसी तरह के संदिध लक्षण दिखने की स्थिति में उसकी जांच कराई जाती है। जिले के सभी प्रखंड में मलेरिया रोगी की जांच की ...