गिरडीह, अप्रैल 25 -- गिरिडीह। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पूरे विश्व में 2030 तक मलेरिया के खात्मे की डेटलाइन तैयार की गई है। जिस पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में सिविल सर्जन डॉ. शिवप्रसाद मिश्रा ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम मलेरिया का अंत हमारे साथ पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन है। जिसका उद्देशय मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक तथा तत्काल कार्रवाई के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। मलेरिया उन्मूलन के लिए कार्य करना है जिससे ग्राम स्तर पर मलेरिया मुक्त किया जा सके। मौके पर प्रभारी पदाधिकारी डॉ. कमलेश्वर प्रसाद, डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. रवि महर्षि थे। कहा कि मलेरिया दिवस का उद्देश्य जनसमुदाय को इससे सुरक्षा, बचाव के प्रत...