बांका, अगस्त 25 -- बांका, वरीय संवाददाता। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आने वाले वर्षों में बांका समेत पूरे अंग क्षेत्र के विकास का नक्शा बदलने वाला है। रविवार को बांका नगर भवन में आयोजित बांका विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हल्दिया से रक्सौल तक बनने वाला एक्सप्रेस हाईवे मुंगेर के बरियारपुर, तारापुर होते हुए बांका के प्रसिद्ध तेलडिहा होते हुए बांका से गुजरते हुए झारखंड तक जाएगा। इस मार्ग के निर्माण से न केवल बांका बल्कि आसपास के जिलों में भी चौमुखी विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि 2030 तक बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाना हमारी प्राथमिकता और संकल्प है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अगले तीन वर्षों में सड़क नेटवर्क इस तरह विकसित होगा कि बांका से पटना महज तीन से चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा...