नई दिल्ली, जनवरी 20 -- वर्ष 2030 तक भारत अपर मिडिल इनकम कैटेगरी वाले देशों में शामिल हो जाएगा। अगले चार वर्षों के दौरान प्रति व्यक्ति आय में करीब 33 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी होगी। सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते भारत वर्ष 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अर्थव्यवस्था में हो रहे सुधार का लाभ प्रति व्यक्ति आय पर भी दिखाई देगा।कितनी होगी भारत में प्रति व्यक्ति आय रिपोर्ट कहती है कि वर्ष 2026 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 2.72 लाख रुपये (3000 डॉलर) होगी, लेकिन अर्थव्यवस्था के बढ़ाने के साथ लोगों की आमदनी में भी इजाफा होगा। ऐसे में जब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा तो वर्ष 2030 में प्रति व्यक्ति...