गढ़वा, दिसम्बर 26 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर के पावर प्लांट मुद्दे पर बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए विधायक अनंत प्रताप देव को सीधी चुनौती दी है। जंगीपुर स्थित सिद्धि होटल में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर 2029 तक भवनाथपुर में पावर प्लांट से धुआं निकलने लगता है तो वह स्वयं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं अगर 2029 तक पावर प्लांट शुरू नहीं हुआ तो बाबा बंशीधर जी की सौगंध है कि विधायक अनंत और उनके पुत्र भी चुनाव नहीं लड़ें। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक चुनाव के दौरान किए गए पावर प्लांट के वादे को भूल चुके हैं। अब अपनी नाकामी छुपाने के लिए उन पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। भानु ने कहा कि 2010 से 2025 तक अनंत सत्ता में या सत्ताधारी दल में रहे। उसके बावज...