नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को पर्थ में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है और उम्मीद जताई है कि रोहित 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप का हिस्सा होंगे। हेड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को सीमित ओवरों का महान खिलाड़ी बताया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में रोहित और कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी क्योंकि कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शायद ये खिलाड़ी इसके बाद नीली जर्सी में ना दिखें। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेविस हेड ने मीडिया से कहा, "रोहित सफेद गेंद के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। जिस तरह से ...