खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले की अगुवानी-सुल्तानगंज पुल निर्माण को लेकर सारी समस्याएं अब समाप्त हो गई है। आगामी वर्ष 2027 के पहले पुल बनकर तैयार हो जाएगा। यह बातें डीएम नवीन कुमार ने निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के दौरान बुधवार को कही। उन्होंने इसके अलावा जिले की कई योजनाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने अुवानी पुल को लेकर कहा कि फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य काफी तीव्र गति से हो रही है। वर्ष 2027 के पहले अगुवानी-सुल्तानगंज फोरलेन पुल आम जनता को सुपूर्द कर दिया जाएगा। वर्तमान में गंगा का जलस्तर थोड़ा ऊपर है। जलस्तर थोड़ा कम होने के बाद पुल निर्माण कार्य में तेजी आएगी। आगामी जून माह तक पुल का अधिक से अधिक कार्य को कर लिया जाएगा। इस दौरान डीएम ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्र...