देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। समाजवादी मजदूर सभा की बैठक बुधवार को कचहरी रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ऋषिकेश यादव ने की। उन्होंने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कमर कसने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में अधिकारी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। बेरोजगारी महंगाई के चलते आम आदमी की कमर टूट रही है लेकिन सरकार इस पर नियंत्रण करने में फेल है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में निष्पक्षता से चुनाव हुआ होता तो भाजपा सत्ता में नहीं आयी होती। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावग की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट जाएं और पार्टी की मजबूती के लिए काम करने के साथ ही सरकार बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि वोटर बनने के लिए जो भी व्यक्ति पात्र हों कार्यक...