नई दिल्ली, जनवरी 22 -- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार साल 2027 में शनि देव अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। शनि का मेष राशि में गोचर होगा। इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर कुंभ, सिंह और धनु राशि के लोगों को देखने को मिलेगा। इन राशियों को शनि के प्रभाव से राहत मिलेगी। इस वर्ष शनि मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। इस प्रकार गोचर बदलने से कई राशियों के लिए शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों की स्थिति भी बदलेगी। शनि के मेष राशि में जाते ही साढ़ेसाती और ढैय्या का पूरा गणित बदल जाएगा। 30 साल बाद एक राशि चक्र पूरा करने के बाद अब मेष राशि में जाने से शनि देव इन तीन राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ देंगे। शनि के मेष राशि में गोचर से कुंभ राशि को लाभ कुंभ राशि वालों के लिए शनि का मेष राशि में आना आपके लिए लाभ के योग लेकर आएगा। पहला लाभ तो मेष राशि वालों को ये ह...