बदायूं, जून 16 -- म्याऊं, संवाददाता। ब्लॉक प्रांगण में विकसित भारत के अमृत काल के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी दी। 2027 में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। पूर्व विधायक ने कहा कि आज विकसित भारत वैसे ही नहीं कहा गया है। मोदी योगी सरकार ने कोई भेदभाव का काम नहीं किया है। सबको सम्मान देने का काम किया है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग हो या फिर अनुसूचित वर्ग सभी को सम्मान दिया है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि केसी शाक्य, ग्राम प्रधान म्याऊं कुंवरपाल कश्यप, शीलेंद्र सागर, मोनू शर्मा, कैलाश चंद्र,पंकज पाठक, किशोरी लाल राजपूत, सलमान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...