कौशाम्बी, जनवरी 24 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक शनिवार को सैनी कस्बे में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है। कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना पार्टी का संकल्प है। इसके लिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को पहुंचाने का आवाहन किया। कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही वह राजनीतिक दल है जो डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों पर चलते हुए दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और वंचित समाज के हक और ...