हापुड़, जुलाई 8 -- बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को असौड़ा सेक्टर नंबर-30 में सेक्टर कमेटी एवं बूथ कमेटी के गठन की समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि सेक्टर प्रभारी मोहित आनंद ने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में जुटने का आवाह्न किया। मोहित आनंद ने कहा कि जो भी बूथ कमेटी का कार्य रह गया है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। क्योंकि बहुजन समाज पार्टी का कारवां दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सर्व समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे है, बसपा में भाईचारा कमेटी मजबूती से कार्य कर रही है। आने वाले 2027 में बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी, इसके लिए पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत बनाया जाए। जिलाध्यक्ष डा.एके कर्दम ने कहा कि पार्टी ने जो भी कार्य दिए है, उन्हें समय से पूरा किया जाएगा। इस मौके पर देवेन्द्र भारती, राजेन्द्र, जगमाल पाल, महेश टायर, सतीश कश्यप, दि...