अलीगढ़, सितम्बर 28 -- दादों, संवाददाता। गांव आलमपुर फतेहपुर में समाजवादी पार्टी की ओर से शुक्रवार को अतरौली विधानसभा अध्यक्ष बॉबी शर्मा के नेतृत्व में पीडीए पंचायत का आयोजन वीरेंद्र जाटव, रामसेवक जाटव, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी धीरज यादव, रामजी बघेल व अन्य ग्रामीणों के द्वारा किया। पीडीए पंचायत के मुख्य अतिथि सपा की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, विधानसभा अतरौली के पूर्व सपा विधायक वीरेश यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्णपाल चौधरी ने किया। पीडीए पंचायत को सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने अपने संबोधन में कहा अब जनता को भाजपा की वोट की चोरी करके और झूठे वायदे करके बनाई थी। सपा की सरकार उससे जनता को निजात दिलाएगी। वहीं सपा के पूर्व विधायक वीरेश यादव ने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए तमाम आरोप लगाए। कहा आने वाले 2027 में समाजवादी की सर...