रामपुर, सितम्बर 15 -- बिलासपुर विधानसभा के ग्राम रठौंडा में रविवार को शिव मंदिर पर पीडीए की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बोलते हुए सपा नेता तजिंदर सिंह विर्क ने कहा है कि देश में सत्ता परिवर्तन लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट के जरिए ही संभव है क्योंकि गैरबराबरी, महंगाई, भ्रष्टाचार से सभी त्रस्त है और आरक्षण को समाप्त करने की साजिशें हो रही है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, डॉ. राममनोहर लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के रास्ते पर चलती है। वह धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और संविधान की मूल स्थापनाओं के साथ प्रतिबद्ध है।वही सांसद मौलाना मोहिबुल्ला ने कहा कि जनता बदलाव के लिए व्याकुल है। वह और इंतजार के मूड में नहीं है। 2027 के विधानसभा चुनावों में सपा की सरकार बनना सुनिश्चित है। भाजपा को वोट के लोकतांत्रिक अधिकार...