हापुड़, नवम्बर 7 -- हापुड़ जिले में समाजवाद से समाधान कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी प्रत्याशी प्रो.धर्मेंद्र यादव शामिल रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 2027 को लेकर बूथ स्तर पर कार्य करने वाले प्रत्येक समाजवादी नेता को प्रशिक्षित करना होगा और उनको समझाना होगा कि किस प्रकार अपनी वोट को बचाना है और अपनी पार्टी की वोट को बचाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से शुरूआत की गई है। प्रत्येक जिले में उक्त कार्यक्रम चलाए जाएंगे और 2027 में अखिलेश यादव को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाया जाएगा। समाजवादी नेता आशुतोष शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प...