नई दिल्ली, मार्च 3 -- Bihar Budget 2025: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार का 2025-26 का बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि सरकार इस योजना पर काम कर रही है कि राज्य के किसी भी जिले से चार घंटे में पटना पहुंचा जा सके। इसके तहत सभी जिला मुख्यालयों को फोर लेन सड़क से राजधानी से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में यातायात की सुविधा को हाईटेक बनाने के लिए पहले से ही प्रयास करते आ रहे हैं। बजट स्पीच में सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य की नदियों पर पुलों की संख्या और उनकी क्षमता में बढोतरी करके यातायात की सुविधाओं में अभूतपूर्व बदलाव लाया है। पहले सरकार ने पटना पहुंचने के लिए पांच घंटे का टारगेट सेट किया। उसे पूरा कर लिया गया है। यह भी पढ़ें- पूर्णिया से 3 माह में उड़ेंगे विमान, 7...