बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में फाइलेरिया जैसी संक्रामक बीमारी के उन्मूलन के लिए समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। पटना एम्स एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयेाजित कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुभाष रंजन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राज्य सलाहकार फाइलेरिया अनुज सिंह रावत ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बिहार राज्य के साथ-साथ पूरे देश भर में वर्ष 2027 तक फाइलेरिया बीमारी का उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी को अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए कार्य करने की जरूरत हैं। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक परजीवी कृमियों के कारण होने वाला ...