नई दिल्ली, जुलाई 21 -- देश के उपराष्ट्रपति का पद संभाल रहे जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को एक पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। 2022 में उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले धनखड़ ने इस पत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि वह तत्काल प्रभाव से इस पद को छोड़ रहे हैं। धनखड़ ने राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा, "स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।" गौरतलब है कि देश के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति का पद भी संभालते हैं। ऐसे में इस पद का महत्व और बढ़ जाता है। धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में उप राष्ट्रपति का पद फिलहाल खाली ह...