बदायूं, दिसम्बर 6 -- बिल्सी। सपा के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र सिंह तोमर ने मोहल्ला संख्या चार में चौधरी शाहिद राइन के आवास पर कार्यकर्ताओं संग बैठक कर 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि प्रदेश की जनता 2027 के चुनाव को लेकर अभी से अपना मन बना चुकी है। जनता का विश्वास राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अटूट है और आगामी चुनाव में प्रदेश की सत्ता में समाजवादी पार्टी की वापसी तय है। उन्होंने कहा कि बदायूं जनपद में सपा सरकार के समय हुए विकास कार्य आज भी जनता याद कर रही हैं, बैठक में फैजान राइन, इकरार कस्सार, रिजवान मलिक, प्रशांत यादव, ठाकुर राजीव राठौर, गुड्डू राइन रईस राइन, गफ्फार उस्मानी, जलाउद्दीन अंसारी, जाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...