हरिद्वार, सितम्बर 1 -- आम आदमी पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेयी गेस्ट हाउस मे जिला कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। प्रदेश प्रभारी महेंद्र यादव तथा सह प्रभारी घनेन्द्र भारद्वाज ने देवभूमि के विकास को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। इसमें सभी 70 विधानसभा सीटों में संगठन को मजबूत कर अगले चुनाव पूरी ताकत से लड़ने का संकल्प लिया गया। दोनों नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड में जनता बदलाव चाहती है। अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि शहीद आंदोलनकारियों ने जो सपना देखा था, भाजपा-कांग्रेस की सरकारों ने उनका तिरस्कार कर सिर्फ अपने हित साधने का काम किया। कहा कि आप राज्य के युवाओं को रोजगार और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संकल्पबद्ध रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...