अयोध्या, मार्च 9 -- अयोध्या, संवाददाता। सपा के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि आगामी पंचायत के चुनाव में पार्टी एकजट होकर मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में सपा की ऐतिहासक जीत होगी। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पंचायत चुनाव मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सपाई अभी से पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभाल लें। यह बातें जिलाध्यक्ष ने शनिवार को पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्उेय पवन ने कहा कि 2027 में प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकासर बनाना हे। इसलिए पंचायत चुनाव मुस्तैदी से लड़ना होगा। पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार जनता का उत्पीड़न कर रही है। सपाई अभी से जनता के बीच भाजपा की खामियों को उजाग...