बरेली, नवम्बर 24 -- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को रामपुर जाने के लिए बरेली पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उन्होंने बरेली के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में जीत मिलने से अतिउत्साह में न आएं, 2027 की तैयारियों में जुट जाएं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को रामपुर में आयोजित सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए। वहां जाने के लिए उन्होंने बरेली बरेली एयरपोर्ट पर चेंज ओवर किया। इस दौरान उन्होंने वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल सहित सभी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। सभी ने उन्हें बिहार चुनाव में पार्टी को मिली जीत के शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डिप्टी सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोग अतिउत्साह...