नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- साल 2026 शुरू होने में अब तीन दिन बचे हैं और फिर हम नए साल का स्वागत करेंगे। 2026 में कई त्योहार जल्दी पड़ रहे हैं और ऐसे में लोगों को खूब सारी छुट्टियों का भी फायदा मिलेगा। जी हां, 2026 में कई लॉन्ग वीकेंड्स आपको मिलेंगे और छुट्टियां भी ऐसे मिलेंगी कि आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अगर यकीन नहीं हो रहा है, तो हम आपको पूरे साल का कैलेंडर डिटेल में बताते हैं। जनवरी- जनवरी में 1 को गुरुवार है और फ्राइडे को आप छुट्टी ले सकते हैं। फिर शनिवार-रविवार छुट्टी मिल जाएगी। ऐसे आप साल की शुरुआत किसी ट्रिप से कर सकते हैं। इसके बाद 24-25 को सैटरडे-संडे है और फिर 26 को गणतंत्र दिवस की छुट्टी मिलेगी। फिर आपको तीन दिन का लगातार वीकेंड का मजा मिलेगा। फरवरी- फरवरी के महीने में कोई लंबी छुट्टियां नहीं है, बस महाशिवरात्रि 15 फरवरी को है।...