जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- सीबीएसई ने सत्र 2026-27 के 10 वीं और 12 बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को पत्र जारी कर स्कूलों में सत्र 2025-26 के 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। इसमें सभी विद्यार्थियों का डाटा सावधानीपूर्वक भरने को कहा गया है, ताकि आगे किसी तरह की परेशानी न हो। बोर्ड ने शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। बोर्ड ने साफ कहा कि किसी भी स्थिति में 2027 के लिए 2026 में आवेदन या निवेदन मान्य नहीं होगा। बिना विलंब शुल्क के डाटा जममा करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...