अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 2026 में होने वाली अलीगढ़ की एतिहासिक नुमाइश के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरू होने जा रही है। सात नवंबर को आयोजन को लेकर कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार 15 जनवरी से नुमाइश का आयोजन कराया जा सकता है। राजकीय औद्योगिक ए‌वं कृषि प्रदर्शनी यानि अलीगढ़ नुमाइश की पहचान पूरे प्रदेश में है। प्रत्येक वर्ष जनवरी के आखिरी में नुमाइश की शुरूआत होती है। लगभग पूरे फरवरी माह ही आयोजन होता आया है। सूत्रों के अनुसार इस बार नुमाइश की शुरूआत जनवरी माह में जल्द की जा सकती है। इसके पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। दरअसल 15 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। पिछले साल महाशिवरात्रि के चलते चलती नुमाइश का आयोजन एक दिन के लिए रोकना पड़ गया था। इसको लेकर दूर-दराज से आए दुकानदारो...